छपरा: बिहार के छपरा के गायत्री मंदिर में प्रेमी युगल की शादी का मामला सामने आया है. इस शादी को देखने के लिए आस पास के लोगों में काफी उत्साह दिखा. बताया जा रहा है कि बनकेरवा निवासी सिकंदर शर्मा का पुत्री आरती शर्मा का प्रेम प्रसंग माड़र गांव निवासी डॉ विनय कुमार शर्मा के पुत्र शशि रंजन के साथ एक वर्ष से चल रहा था. इसकी भनक पूर्व से परिजनों को थी लेकिन युवती के परिजन इस संबंध को लेकर राजी नहीं थे. इस कारण युवती के परिजनों ने उसकी पिटाई भी कर दी थी.
युवती ने की पुलिस से शिकायत:परिजनों के द्वारा पिटाई करने पर युवती ने इस बात की शिकायत फोन पर परसा थाना में की. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बनकेरवा ग्रामीण बैंक के पास से युवक और युवती को बरामद कर थाने लेकर आ गए. जंहा प्रेमी युगल ने पहले से प्रेम प्रसंग की बात कहते हुए शादी रचाने का प्रस्ताव रखा. युवती आरती शर्मा ने बताया कि "मेरा भाई मेरे साथ हमेशा मारपीट करता है. पिछले एक साल से मेरा प्रेम प्रसंग शशि शर्मा से चल रहा है और वो मैं उसके साथ शादी करके खुश हूं."