जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से बुधवार को पुलिस ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है. आरोपियों की पहचान बिहार के सारण जिले के रहने वाली रोशनी कुमारी और संजय तिवारी के रूप में की गई है.
पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी कुछ दिनों से जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके गोविंदपुर में रह रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि ये ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीबों के घर जाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी देते थे और उन्हें गैस सिलेंडर बेचते थे.