बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः 36 लोगों में कोरोना की पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 775 - covide 19 in saran

मंगलवार को आई रिपोर्ट में 36 लोगों में कोरोना पुष्टि हुई है. जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 775 हो गई.

सारण
सारण

By

Published : Jul 22, 2020, 7:49 AM IST

सारण(छपरा): जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए-नए मरीज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 775 हो गई. इसकी पुष्टि जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने की.

ज्ञानेश्वर प्रकाश ने कहा कि नए मामले करीब 25 मरीज शहरी क्षेत्र हैं. जबकि अन्य विभिन्न प्रखंडों के रहने वाले हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी नहीं हो तो घरों से नहीं निकले. मास्क उपयोग अनिवार्य रूप से करे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.

जिले में 317 केस एक्टिव
बता दें कि जिले में अभी तक कुल 775 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 450 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है. फिलहाल 317 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है. छपरा के सिविल सर्जन और सदर अस्पताल उपाधीक्षक भी संक्रमित हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details