सारण (छपरा): वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मा के लिए छपरा में टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. जिले में नौ केंद्रों पर उन स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है, जिन्होंने कोरोना काल में कोरोना योद्धा के रूप में अपने कर्तव्यों का निवर्हन किया है. इस बीच सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. उन्होंने कहा कि अच्छा महसूस हो रहा है. सभी लोग बिना डरे टीकाकरण लगवाएं.
बता दें कि सारण जिले के सभी चयनित स्थलों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया गया. टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का निर्धारण निर्वाचन बूथ के अनुसार ही किया गया है. सत्र स्थल पर 3 कक्ष उपलब्ध हैं. पहला कक्ष लाभार्थियों को टीका लेने के लिए वेटिंग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक लाभार्थी की निगरानी के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में पर्याप्त संख्या में बेड और कुर्सी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी है.
• पूरी तरह से कोरोना की वैक्सीन सुरक्षित और असरदार है
• वैक्सीनेशन के लिए कोरोना योद्धाओं को प्रेरित किया जा रहा है
• प्रत्येक सत्र पर एक दिन में 100 लोगों को टीका देने का लक्षय
पढ़ें:वैक्सीनेशन के दूसरे दिन PMCH के डॉक्टरों को लग रहा टीका
हर वर्ग के कर्मियों को आगे आना चाहिए: सीएस
बीते मंगलवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. उन्होंने कहा कि 'मैं सभी को आश्वस्त करना चाहूंगा कि वैक्सीन सुरक्षित है. यह कारगर है. हमें अपने शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और नियामक संस्थाओं पर भरोसा करना होगा.' मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, वैक्सीन लगने से मुझे कोई झिझक नहीं हुई और मैं अपने देश की और सेवा करता रहूंगा. लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
डरने की कोई जरूरत नहीं, अच्छा महसूस हो रहा: डॉ. रत्ना शरण
क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. रत्ना शरण ने कोविड का टीका लेने के बाद कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं है. जैसे पोलियो की वैक्सीन लेने से देश से यह बीमारी समाप्त हो गई. उसी तरह कोविड-19 जैसी जानलेवा बीमारी को हराने के लिए देश में निर्मित कोरोना वैक्सीन लाभदायी है. इसका टीका लगवाएंगे तो भविष्य में कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचे रहेंगे. कुछ लोग वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। पर ऐसे लोगों की बातों में नहीं आना है.
पढ़ें:शेखपुरा में भी टीकाकरण की शुरुआत, DPM को लगाया गया सबसे पहले टीका
अफवाहों पर नहीं दें ध्यान
कोविड-19 टीका लेने के बाद यूनिसेफ की एसएमसी आरती त्रिपाठी ने कहा कि अफवाहों पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए. समाज में कुछ नकारात्मक लोग होते हैं जो हर अच्छी चीजों का विरोध करते हैं. सोशल साइट्स पर ऐसे लोग ज्यादा सक्रिय होते हैं. इन लोगों के झांसे में आने की जरूरत नहीं है. हमलोग टीकाकरण में शामिल होकर समाज को कोरोना से मुक्त बनाएंगे. देश के इतने बड़े अभियान को हमलोग अपनी भूमिका निभाकर सफल बनाएंगे.
पोलियों की तरह खत्म होगा कोरोना
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया पहले स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जा रहा है. इसके बाद आमलोगों को भी दिया जाएगा. टीका लेने में आगे रहें. किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें और विश्वास रखें कि 1 दिन पोलियो की तरह ही कोरोना को भी हमलोग हरा देंगे. पिछले 9 महीने से चल रहे भय के माहौल को खत्म करने के लिए हमलोगों को आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभानी चाहिए. टीकाकरण से ना सिर्फ आप, बल्कि दूसरे लोग भी सुरक्षित हो जाएंगे.
'28 दिन के बाद कोरोना के टीका का दूसरा डोज भी दिया जाएगा. अभी टीका लेने वालों को 28 दिन तक सामाजिक दूरी का पालन करना पड़ेगा. दूसरा डोज लेने के बाद 14 दिनों तक सामाजिक दूरी का पालन करना पड़ेगा. इसके बाद टीका लेने वाला व्यक्ति 95% कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाएगा. इसलिए कोरोना का टीका लेने में आगे रहें.'- डॉ. माधवेश्वर झा, सिविल सर्जन