बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JPU में दीक्षांत समारोह का आयोजन, राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित - सारण न्यूज

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर कुलाधिपति सह महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालय में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए कुछ ठोस और सार्थक कदम पिछले वर्ष उठाये गये हैं.

सम्मानित करते कुलाधिपति सह महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन

By

Published : May 29, 2019, 7:34 AM IST

सारण: जिले में स्थापित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 29 वर्षों के कार्यकाल में चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति सह महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन उपस्थित रहे. वहीं, समारोह के दौरान वर्ष 2013-15 सत्र के 230 स्नातकोत्तर छात्रों और 190 पीएचडी पास छात्रों को विश्वविद्यालय के डीन और विभागाध्यक्ष की ओर से प्रमाण दिया गया.

दीक्षांत समारोह

इस मौके पर कुलाधिपति सह महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालय में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए कुछ ठोस और सार्थक कदम पिछले वर्ष उठाये गये हैं. विश्वविद्यालय में अकादमिक और परीक्षा कैलेंडर के अनुसार समय पर नामांकन, परीक्षा का आयोजन, परीक्षाफल प्रकाशन और डिग्री-वितरण के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाता है.

सम्मानित करते कुलाधिपति सह महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन

गोल्ड मेडल विजेता ने जातायी खुशी

वाणिज्य विभाग की ओर से गोल्ड मेडल पाने वाली प्रांजलि पाण्डेय ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि मेरे लिए बहुत ज्यादा गौरव की बात है कि मुझें गोल्ड मेडल मिला है. इसका श्रेय मैं अपने माता-पिता और गुरुजनों को दूंगी. क्योंकि इन्हीं लोगों के बदौलत मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं.

सम्मानित छात्राएं

कई पदाधिकारी रहे मौजूद

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के पूर्व शैक्षिक सलाहकार और यूनेस्को सम्मान से सम्मानित प्रो. जगमोहन सिंह राजपूत उपस्थित रहे. इस मौके पर उच्च शिक्षा की निदेशक रेखा कुमारी, स्वास्थ्य विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. अशोक कुमार झा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details