बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रवासियों के रेजिस्ट्रेशन के लिए 24 घंटे चलाया जा रहा है कंट्रोल रूम, निःशुल्क भोजनालय की व्यवस्था - बलिया मोड़

सभी प्रवासियों का पहले रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. हजारों किमी की यात्रा कर किसी तरह यहां पहुंच रहे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन ने निःशुल्क भोजनालय की स्थापना की है.

saran
saran

By

Published : May 24, 2020, 12:02 PM IST

छपराः लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों का बिहार लौटने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में छपरा के जय प्रभा सेतु होकर बिहार में प्रवेश कर रहे प्रवासियों को लेकर प्रशासन काफी संजीदा है. बलिया मोड़ पर उनके लिए रेजिस्ट्रेशन कैम्प लगाया गया है. यहां 24 घंटे जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम चलाया जा रहा है.

निःशुल्क भोजनालय
बाहर से आए हुए सभी प्रवासियों का पहले रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. हजारों किमी की यात्रा कर किसी तरह यहां पहुंच रहे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन ने निःशुल्क भोजनालय की स्थापना की है. साथ ही स्वंयसेवी संस्थाएं भी भोजन, पानी और आवश्यक दवाईयों का इंतजाम कर रही है.

देखें रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंस का पालन
रेजिस्ट्रेशन कर रहे कर्मी ने बताया कि 24 घंटे यहां रेजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. वे लोग 8 घंटे की शिफ्ट कर रहे हैं. प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. सभी प्रवासियों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए क्वारेंटाइन सेंटर तक सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details