छपरा:शहर के पश्चिमी क्षेत्र में छपरा-सलेमपुर वाया बनियापुर एनएच-331 पर दूसरे रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इस साल के अगस्त तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके निर्माण से लोगों को महाजाम से निजात मिल जाएगी.
2017 में ही मिली थी स्वीकृति
केंद्र सरकार की भूतल परिवहन विभाग द्वारा रेल ओवरब्रिज के निर्माण के लिए लगभग 61 करोड़ 99 लाख 4000 रुपये की योजना की स्वीकृति 2017 में ही दी जा चुकी थी. इसके निर्माण से छपरा से जलालपुर, बनियापुर, भगवानपुर, मलमलिया मार्ग से गुजरते हुए महम्मदपुर तक जाने वाले वाहनों को दो-दो रेलवे ढाला के बंद होने की स्थिति में लंबी अवधि तक अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
छपरा में ROB का निर्माण कार्य शुरू निर्माण कार्य हो चुका है शुरू
छपरा-बलिया रेल खंड व छपरा-सिवान रेल खंड में पड़ने वाले समपार संख्या-51 के पास आरओबी बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही वहां निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया जा चुका है.
जाम की समस्या से झूजते हैं लोग 1.393 किलोमीटर होगी लंबाई
छपरा से बनियापुर होते हुए सलेमपुर तक जाने वाली एनएच-331 पर संयुक्त रूप से बनने वाले इस आरओबी की लंबाई लगभग 1.393 किलोमीटर की होगी. वहीं निर्माण कार्य में लगी हरियाणा की गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी के वरीय सर्वे इंजीनियर नित्यानंद नायक ने बताया कि इस रेल ओवरब्रिज की बाहरी चौड़ाई 12.9 मीटर की होगी जबकि अंदर में रोड की चौड़ाई 10.5 मीटर की होगी.
अगस्त 2020 से शुरू हो सकता है रेल ओवरब्रिज फुटपाथ का भी होगा निर्माण
वहीं, आरओबी के दोनों तरफ पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए नाला के ऊपर फुटपाथ का निर्माण भी किया जाना है. जिससे आरओबी से गुजरने वाले वाहनों के परिचालन में न तो कमी आएगी और ना ही किसी प्रकार के जाम की संभावना रहेगी.
बता दें कि ट्रेनों के गुजरने के दौरान दोनों रेलवे ढाला बंद कर दी जाती है. इस कारण वहां लंबे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. यदि यहां आरओबी बन जाता है तो लोगों को इस महाजाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.