सारण:बीजेपीसांसद राजीव प्रताप रूडी ने कई लंबित परियोजनाओं को चालू कराया है. जिसमें हाल ही में श्यामचक, टेकनिवास में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-101 पर एक महत्वपूर्ण रेल सड़क ऊपरी पुल के निर्माण को मंजूरी मिली है. 74 करोड़ से अधिक की लागत वाले इस आरओबी के माध्यम से तीन राष्ट्रीय उच्च पथों को कनेक्टिविटी मिलेगी.
सांसद की पहल पर शुरू हुआ रेल सड़क ऊपरी पुल का निर्माण, लोगों को अब जाम और दूरी से मिलेगी मुक्ति - सारण न्यूज
तीन राष्ट्रीय उच्च पथों को जोड़ने वाले दो लेन आरओबी के रुके काम को गति मिल गई है. साल 2015 से राशि के अभाव में ये काम रुक गया था.
कम समय में होगी अधिक दूरी तय
इस पुल के निर्माण से उत्तर प्रदेश के बलिया और गोरखपुर के लोगों को भी छपरा, वैशाली, हाजीपुर और पटना आने में सहूलियत होगी और समय की भी बचत होगी. इसके पहले यहां मिलने वाले तीनों एनएच 19, 85 और 101 पर घंटों जाम रहा करते थे. लेकिन इसके बन जाने से जाम से निजात मिलेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके बनने से न केवल प्रदूषण कम होंगे बल्कि कम से कम समय में लोग अधिक से अधिक दूरी भी तय कर पायेंगे.
राशि के अभाव में रूक गया था काम
बता दें कि 61.99 करोड़ की लागत वाले श्यामचक, टेकनिवास में निर्माणाधीन आरओबी का काम 2015 में राशि के अभाव में रूक गया था. इस अवधी में लागत मूल्य बढ़ जाने के कारण सांसद ने लागत राशि को 74.6 करोड़ करवा कर केंद्र सरकार की मंजूरी दिलाई, जिसके बाद अब इसका काम आरंभ हो रहा है. इस आरओबी के निर्माण से आने वाले कई दशकों तक आवागमन निर्बाध हो जायेगा.