बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: अब जाम से जल्द मिलेगी मुक्ति, हाजीपुर-गाजीपुर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू - छपरा में फोरलेन सड़क का निर्माण

मधुकन कंपनी के अभियंता अजीत कुमार ने कहा कि डोरीगंज के वीर कुंवर सिंह पुल से लेकर लाल बाजार चौक के पास फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. अभी बेस तैयार किया जा रहा है और जल्द ही पिच का भी निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

construction of Four lane road started in chapra
छपरा में फोरलेन सड़क का किया जा रहा निर्माण

By

Published : Dec 11, 2019, 9:43 AM IST

छपरा:हाजीपुर से गाजीपुर को जोड़ने वाली एनएच-19 के डोरीगंज के बाबू वीर कुंवर सिंह ब्रिज से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक बालू लदे वाहनों से सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी. जिसकी वजह से प्रतिदिन जाम की समस्या से दर्जनों गांव के लोगों को जूझना पड़ रहा था. जिससे तेलपा, रौजा, घेघटा, शेरपुर, विष्णुपुरा, धर्मपुरा, लालगंज, खलपुरा, चिरांद, डोरीगंज सहित दर्जनों गांव के लाखों ग्रामीण त्रस्त हो गए थे. लेकिन अब एनएच का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिसके बाद लोगों को अब जल्द जाम से छुटकारा मिल पाएगा.

फोर लेन सड़क का किया जा रहा निर्माण
एनएच के निर्माण कार्य में लगी मधुकन कंपनी के अभियंता अजीत कुमार ने कहा कि डोरीगंज के वीर कुंवर सिंह पुल से लेकर लाल बाजार चौक के पास तक फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. अभी बेस तैयार किया जा रहा है और जल्द ही पिच का भी निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. उसके बाद ही दूसरे लेन का कार्य किया जाना है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या जमीन अधिग्रहण को लेकर है. जिससे निर्माण कार्य में परेशानी उठानी पड़ रही है. क्योंकि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से जमीन के मालिक को को मुआवजा नहीं दिया गया है.

एनएच 19 पर फोरलेन सड़क का किया जा रहा निर्माण

9 सालों से अधर में लटका है निर्माण कार्य
मुआवजे को लेकर स्थानीय निवासी बबुनी देवी का कहना है कि भू-अर्जन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक हमलोगों को मुआवजे की राशि नहीं दी गई है. क्योंकि जमीन मालिक के नाम को लेकर काफी गड़बड़ी होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. वहीं डोरीगंज के स्थानीय ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एनएच 19 का निर्माण विगत 9 सालों से अधर में लटका हुआ था. लेकिन अब सरकार की ओर से निर्माण किया जा रहा है.

स्थानीय लोगों को बयान

ये भी पढ़ें:अररिया: पैक्स चुनाव में जीत के बाद उम्मीदवार और समर्थकों ने मनाया जश्न, प्रशासन रहा सजग

अब तक नहीं मिली मुआवजा राशि
धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या जो है, वो जमीन मालिक को मुआवजे की राशि नहीं मिलने को लेकर है. जिसमें सारण जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि समय रहते मुआवजे की राशि अगर दे दी जाती है, तो सड़क निर्माण कंपनी अपना कार्य निबटा कर जल्द ही जाम की समस्या से निजात दिलाते हुए आवागमन को चालू करा सकती है.

बता दें दोपहिया या चार पहिया वाहन से महज तीन से चार किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग चार से पांच घंटे तक का समय लग जा रहा है. यहां तक कि बीमार लोग भी समय से अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं. जाम में फंसने के कारण अभी तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details