बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन - कांग्रेस कार्यक्रताओं ने प्रदर्शन किया

छपरा जिले में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के दाम में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी सारण को ज्ञापन सौंपकर सरकार से जल्द से जल्द कीमतों को कम करने की मांग की है.

congress workers protest
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

By

Published : Jun 29, 2020, 9:26 PM IST

सारण:जिले में कांग्रेस कमेटी ने डीजल एवं पेट्रोल की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश के अनुसार किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तख्ती पर नारा लिखकर धरना दिया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जिलाध्यक्ष डॉ. कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि पांच वरीय कांग्रेसजन के साथ शिष्टमंडल जिलाधिकारी सारण को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें केंद्र सरकार से जल्द से जल्द डीजल और पेट्रोल के दाम को कम करने की मांग की गई है. इस अवसर पर धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान कांग्रेस के स्टेट को-ऑर्डिनेटर रंजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में वृद्धि कर गरीबों एवं किसानों का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान पहले से ही परेशान हैं और कोरोना के इस काल में लगातार मूल्य वृद्धि कहीं से जायज नहीं है.
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस धरना प्रदर्शन में अशोक कुमार जायसवाल, डॉ. शंकर चौधरी, रामस्वरूप राय, शिवबालक सिंह, डॉ बृजेंद्र आजाद, ललन कुमार सिंह, अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, अध्यक्ष सेवादल, अब्दुल कादिर खान, सुरेश कुमार यादव, फिरोज इकबाल, अनवर अंसारी, कामाख्या नारायण सिंह, विमलेंद्र कुमार तिवारी, रविंदर माझी, मोहम्मद रोशन, प्रशांत कुमार तिवारी, संदीप रोशन, अविनाश नागवंश मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details