छपराःबिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. यूपीए लगातार एनडीए सरकार पर हमला कर रही है. विपक्ष का कहना है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है फिर भी विकास की गति काफी धीमी है.
कांग्रेस की प्रवक्ता अनीता यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की नीतीश कुमार विकास पुरुष नहीं बल्कि विनाश पुरूष हैं.
'पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की कमी'
स्वास्थ्य विभाग पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोग डॉक्टर और दवाई खोजते रह जाते हैं और इधर मरीज की मौत हो जाती है. पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की काफी कमी है. करोना महामारी में तो लोगों को उनके परिजनों का शव तक नहीं दिखाया जा रहा है.
अनीता यादव ने ये भी कहा की प्रदेश में कोरोना से मृत व्यक्तियों के शरीर से महत्त्वपूर्ण अंग निकाल लिए जा रहे हैं. बिहार में रोजगार के साधनों की कमी के कारण हजारों किमी से चलकर अपने घर आए सैकड़ों प्रवासी अब वापस जा रहे हैं.
'चालीस साल से देश में क्या विकास हुआ'
कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर पलटवार करते हुए जदयू ने कहा कि पिछले चालीस साल से देश पर शासन करने और बिहार में लालू यादव के साथ गठबंधन में रहने के बाद कांग्रेस ने क्या विकास किया. ये सभी लोग सवाल कर रहे हैं.
आज बिहार में जो भी विकास दिख रहा है वह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जरिए किया गया है. सड़के, पुल, बिजली, पानी, अपराध नियंत्रण और विकास के जो भी कार्य हुए हैं यह नीतीश सरकार की देन है.
अल्ताफ आलम राजू , जिलाध्यक्ष जदयू 'नारी सशक्तिकरण में बिहार नम्बर वन'
जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि आज नारी सशक्तिकरण के मामले में बिहार नम्बर वन पर है. आज प्रदेश की बेटियां साइकिल चला कर स्कूल और कॉलेज जा रही हैं. पुलिस में भर्ती हो रही हैं और अपराध नियंत्रण का कार्य कर रही हैं. ये सब नीतीश कुमार की ही परिकल्पना है.