छपरा:कांग्रेस (Congress) ने शराबबंदी, महंगाई और अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान नेताओं ने कहा कि आज बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) मजाक बनकर रह गया है. झारखंड कांग्रेस के बड़े नेता रणविजय सिंह की मौजूदगी में पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह के कटरा आवास पर नेताओं ने प्रेस से बात की और कहा कि चाहे बिहार की नीतीश सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार, हर मोर्चे पर दोनों सरकार विफल है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने कृषि कानून वापसी से बाद की MSP की मांग, शराबबंदी पर नीतीश सरकार को घेरा
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून है, इसके बावजूद हर जगह शराब बिक रही है. पहले तो लोग शराब दुकान पर जाकर खरीदते थे. अब शराब महंगे दाम पर होम डिलीवरी हो रही है, जोकि पुलिस प्रशासन की सहमति से बिक रही है. अभी हाल ही में देसी शराब की वजह से मोतिहारी, गोपालगंज समेत कई जगहों पर 40 से अधिक लोगों की जानें चली गईं. इन मौतों का जिम्मेदार बिहार की सरकार है.
नेताओं ने कहा कि बिहार समेत देशभर में महंगाई चरम पर है. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब विपक्ष में बीजेपी सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करती थी. आज पेट्रोल-डीजल सौ के पार बिक रहा है. जो गैस सिलेंडर कांग्रेस के जमाने में 400 रुपए में मिलता था, आज 1000 के ऊपर मिल रहा है. उज्जवला योजना का का दावा करने वाली सरकार गरीबों का भी ख्याल नहीं रख रही है.