सारण:जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन लगातार मुस्तैदी से काम कर रहा है. सारण कमिश्नर रोबर्ट एल चोंगथु ने जिले के हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल और सदर अस्पताल में बने कोविड केयर और कोविड डेडीकेटेड सेंटर का निरीक्षण किया.
सारण: कमिश्नर रोबर्ट एल चोंगथु ने किया कोविड-19 केयर का निरीक्षण - corona virus news
सारण कमिश्नर रोबर्ट एल चोंगथु ने हथुआ में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने तैयारियों पर संतुष्टि जताई.
कोविड सेंटर का निरीक्षण करने के बाद रोबर्ट एल चोंगथु ने बताया कि स्थिति संतोषजनक है. दरअसल, कोविड-19 के संक्रमण के मरीज बिहार के अन्य जिलों के साथ-साथ गोपालगंज में भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए हथुआ अनुमंण्डलीय अस्पताल में 100 बेडों का सेंटर बनाया गया है.
तैयारियों पर जताई संतुष्टि
बता दें कि सारण कमिश्नर रोबर्ट एल चोंगथु ने हथुआ अनुमंण्डलीय अस्पताल पहुंचकर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जांच की. जिसके बाद उन्होंने कहा क सरकार के निर्देशानुसार काम सही हुआ है. उन्होंने गोपालगंज सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद कहा कि आईसीयू की 5 मशीन लगा दी गई हैं. साथ ही कोविड कंट्रोव रूम की स्थापना की गई है.