छपरा:शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार मेन रोड पर बीती रात दो कार की सीधी टक्कर में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद घायल दोनों युवक कार छोड़कर भाग गए. इस दौरान सड़क पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मची गई.
दोनों वाहन क्षतिग्रस्त
सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों कार को जब्त कर थाने ले आई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो सड़क के किनारे रुकी हुई थी. जिसमें कुछ लोग सवार थे. तभी भगवान बाजार की तरफ से जा रही कार एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बोलेरो से जा टकराई. जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.