सारण (मशरक):जिले में गुप्त सूचना के आधार पर मशरक एमओ ने कालाबजारी के लिए जा रहे साढ़े चार क्विंटल चावल को जब्त कर लिया. मौके पर थाने की पुलिस भी मौजूद रही.
सारण: कालाबजारी के लिए ले जा रहे चावल को CO ने किया जब्त - सारण में चावल की कालाबजारी
सारण में कालाबजारी के लिए ले जा रहे चावल को सीओ ने जब्त कर लिया. एमओ ने बताया कि कालाबजारी करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
चावल का किया गया भंडारण
एमओ अजित कुमार को जानकारी मिली थी कि मशरक मेला बाजार में मशरक गोला निवासी शंकर साह का पुत्र मिंटू प्रसाद ने जनवितरण प्रणाली का चावल बिक्री के लिए भंडारण कर रखा है. सूचना की जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एमओ थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे. जहां एमओ ने चावल को भंडारण करते पाया.
क्या कहते हैं एमओ
जिसके बाद चावल को जब्त कर लिया गया. एमओ ने बताया कि कालाबजारी करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कालाबाजारियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. ताकि कालाबजारी रोका जा सके.