सारण: लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में स्थानीय प्रशासन ने 5 दुकानों को सीलकर दिया है. गरखा सीओ मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देश के बाद भी दुकानदार लॉकडाउन को ताक पर रखकर अपने दुकानों को खोल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद: गाइडलाइन का उल्लंघन दुकानदारों को पड़ा भारी, कई दुकानों को किया गया सील
5 दुकानों को किया गया सील
सीओ ने कार्रवाई करते हुए गरखा बाजार में 5 दुकानों को सील कर दिया है. इसके पूर्व भी फुलवरिया बाजार में 2 दुकानों को सील किया गया था. बता दें कि यह अभियान अभी जारी रहेगा, जो भी दुकानदार लॉकडाउनका उल्लंघन करेंगे, उन्हें बख्सा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: Lockdown उल्लंघन मामले में एक दर्जन दुकानों को किया गया सील
बता दें कि गरखा बाजार के खोदाईबाग रोड में बेवजह लॉकडाउन के दौरान घूमने वालों की पिटाई भी की गई. इसके साथ ही बगैर मास्क के घूमने वालों से जुर्माना वसूला गया.