सारण(मढ़ौरा): जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में नदी में जाल लगाकर पानी की धारा को रोकने की शिकायत की गई थी. उसकी जांच के लिये सीओ और पुलिस बल पहुंची थी. पुलिस के पहुंचते ही मौके पर महुआ मीठा से शराब चुलाने के लिये रखा कई भरा गैलन मिल गया. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुये कई अर्ध निर्मित शराब को मौके पर विनष्ट कर दिया.
स्थिति बिगड़ता देख पुलिस और सीओ वापस लौट गये
इसी दौरान जब पुलिस आस-पास के घरों में तलाशी शुरु की, तो घर वाले विरोध करने लगे. विरोध के दौरान सभी ने पुलिस के साथ गाली गलौज शुरु कर दी और पथराव की बात करने लगे. मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी को पानी में धक्का देने का भी प्रयास किया गया. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस और सीओ वापस लौट गये. मामले में पुलिस गस्ती दल के साथ गये पुअनि रामविचार राय ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में दस को नामजद के साथ दस अज्ञात महिला-पुरुष को आरोपित किया है.