बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण के मढ़ौरा में पानी में जाल लगाने की शिकायत पर पहुंचे सीओ, आरोपियों ने की हाथापाई - मढ़ौरा थाना क्षेत्र

पुअनि रामविचार राय ने प्राथमिकी में 10 नामजद के साथ 10 अज्ञात महिला पुरुष को आरोपित किया है. सभी पर धारा 141, 341, 337,353, 504 के साथ उत्पाद अधिनियम की धारा 30/30(a) /45 लगाया गया है.

सारण
सारण

By

Published : Sep 28, 2020, 10:32 PM IST

सारण(मढ़ौरा): जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में नदी में जाल लगाकर पानी की धारा को रोकने की शिकायत की गई थी. उसकी जांच के लिये सीओ और पुलिस बल पहुंची थी. पुलिस के पहुंचते ही मौके पर महुआ मीठा से शराब चुलाने के लिये रखा कई भरा गैलन मिल गया. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुये कई अर्ध निर्मित शराब को मौके पर विनष्ट कर दिया.

स्थिति बिगड़ता देख पुलिस और सीओ वापस लौट गये
इसी दौरान जब पुलिस आस-पास के घरों में तलाशी शुरु की, तो घर वाले विरोध करने लगे. विरोध के दौरान सभी ने पुलिस के साथ गाली गलौज शुरु कर दी और पथराव की बात करने लगे‌. मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी को पानी में धक्का देने का भी प्रयास किया गया. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस और सीओ वापस लौट गये. मामले में पुलिस गस्ती दल के साथ गये पुअनि रामविचार राय ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में दस को नामजद के साथ दस अज्ञात महिला-पुरुष को आरोपित किया है.

क्या था मामला
प्राथमिकी में कहा है कि रविवार को दोपहर तीन बजे के करीब सीओ ने मिर्जापुर में मछली के लिये पानी में जाल लगाकर पानी रोकने की शिकायत की जांच हेतु चलने के लिये कहा था, जब मौके पर पहुंचे तो नदी के पुलियां के पास 500 लीटर के गैलन में करीब 200 लीटर महुआ चुलाया हुआ मिला. जब पुलिस इसे विनष्ट करने लगी, तो लोग स्थानीय लोग विरोध करने लगे. अप्रत्‍यक्ष रुप से पुलिस के साथ गाली गलौज शुरु कर दी. बाद में पुलिस के साथ हाथापायी शुरु कर दी और पथराव की तैयारी में दिखे. इस दौरान सीओ को भी पानी में गिराने की कोशिश की गई.

प्राथमिकी में दस नामजद
पुअनि रामविचार राय ने प्राथमिकी में दूधनाथ नट, दहारु नट, दिनेश नट, चन्देश्वर नट, राजू नट, राजू नट की पत्नी, भीमबली नट, बाला नट, प्रकाश नट, कालिया नट को नामजद के साथ दस अज्ञात महिला पुरुष को आरोपित किया है. सभी पर धारा 141, 341, 337,353, 504 के साथ उत्पाद अधिनियम की धारा 30/30(a) /45 लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details