बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की CM ने की शुरुआत, एकता भवन में हुआ Live प्रसारण - water life greenery program

इस मौके पर 2 करोड़ 91.27 लाख की लागत से 23 लाख91 हजार योजनाओं का उद्घाटन किया गया. इसके अलावा  13 करोड़ 59.27 लाख की लागत से 32 लाख 7 हजार 81योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत की

By

Published : Oct 27, 2019, 12:45 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 3:25 PM IST

सारण:प्रदेश के ज्ञान भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जन जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम को जिले के एकता भवन में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा गया. इस मौके पर डीएम, एसपी, कमिशनर और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

सभी वरीय पदाधिकारी कार्यक्रम में रहे मौजूद

जन जीवन हरियाली की हुई शुरुआत
राजधानी में रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने जन जीवन हरियाली की शुरुआत की. इस कार्यक्रम को जिले में लाइव देखा गया. बताया जाता है कि इस मौके पर 2 करोड़ 91.27 लाख की लागत से 23 लाख91 हजार योजनाओं का उद्घाटन किया गया. इसके अलावा 13 करोड़ 59.27 लाख की लागत से 32 लाख 7 हजार 81योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन सभी कार्यो को 12 विभागों के 9 क्षेत्रों से पूरा किया जाएगा. इस योजना में 81हजार 201कुऔं का जीवन दान देने का कार्य किया जायेगा.

सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत की

कई नई योजनाओं की हुई शुरुआत
मुख्यमंत्री ने लोगों से पानी बचाने की अपील करते हुये कहा की पानी की बचत करें ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ी को पानी मिल सके. उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का असर सभी जगहों पर हो रहा है. इससे बचने के लिए सभी को अपनी तरफ से पर्यावरण के लिए कुछ करना होगा. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया की इन सारी योजनाओं को तय सीमा में पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.

Last Updated : Oct 27, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details