बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जेल जाते वक्त पत्नी को सीएम बनाया तब नहीं दिखा नारी उत्थान और बिहार का विकास'

परसा के मकेर स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में जनसभा का आयोजित हुई थी. यहां नीतीश कुमार ने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

जनसभा को संबोधित करते सीएम नीतीश कुमार

By

Published : May 4, 2019, 8:52 PM IST

सारण: जिले के परसा में सीएम नीतीश कुमार ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाकर लोगों से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को वोट करने के अपील की. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा.

जेल गये तब कहां था विकास

नीतीश कुमार ने कहा कि 15 साल की पति पत्नी की सरकार ने बिहार का जो विकास किया है वह आपसे छुपा नहीं है. उन्होंने कहा कि अपनी गलती की सजा मिलने पर इन्हें साजिश लगती है. उपर से लोगों को भ्रमित कर सत्ता में लौट कर यह परिवार माल कमाना चाहता हैं, लेकिन अब सूबे में लालटेन की जरुरत खत्म हो गई है.

जनसभा को संबोधित करते सीएम नीतीश कुमार

लालटेन युग से सावधान

नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग सावधान हैं याफिर लालटेन युग में रहना चाहते हैं. लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि जब पति जेल जा रहे थे तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना कर 15 साल सत्ता पर बने रहे. उस समय नारी उत्थान, बिहार का विकास और रोजगार नहीं दिखाई दिया. अब वोट के लिए केवल गलतफहमी फैला रहे हैं.

विकास की योजनाओं पर चर्चा

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सूबे के विकास के लिए चलाई गई योजनाओं की चर्चा की. उन्होंने कहा कि मदरसा के शिक्षकों की समस्या का समाधान, दलित, महादलित और अल्पसंख्यकों की शिक्षा में गिरावट का सर्वे कर शिक्षा से जोड़ने का काम किया.

इन मुद्दों पर मांगे वोट

नीतीश कुमार ने किसान को बिजली से सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने वृद्धा पेंशन, सुखाड़, और आपदा के नियमों में हुये बदलाव की जनकारी दी. उन्होंने बिजली, सड़क, नलजल, नाला, गली, छात्रवृति, साईकिल योजना, कन्या विवाह और कन्या उत्थान योजना पर चर्चा करते हुए सहयोग की अपील की. यहां उन्होंने नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में विकास हुआ है और आज पांच साल में ही देश का नाम विदेशों में गूंज रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details