बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: नहीं माने हड़ताली सफाई कर्मी, गंदगी से पटा शहर - गंदगी से पटा शहर

छपरा में नगर निगम के सफाई कर्मी 4 दिनों से हड़ताल पर हैं. इस कारण अब शहर में हर तरफ सिर्फ कूड़े का अंबार ही दिख रहा है. वहीं. सफाई कर्मियों ने डीएम के कार्यालय के बाहर मरे हुए जानवर को फेंक दिया है. इस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Saran
Saran

By

Published : Feb 6, 2020, 5:02 PM IST

सारण: जिले में नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. निगम कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण सफाई से लेकर कार्यालय तक का कार्य ठप हो गया. वहीं, अधिकारियों ने सफाई कर्मियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सके.

प्रदर्शन करते सफाई कर्मी

पुतला दहन कर जताया विरोध
छपरा के उप जिलाधिकारी पुलिस बल और दंगा निरोधी दस्ता के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी. वहीं, कर्मचारी संघ के नेताओं ने सड़क पर उतर कर मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया.

सफाई कर्मियों का हड़ताल जारी

स्थानीय लोग परेशान
बता दें कि छपरा में नगर निगम के सफाई कर्मी 4 दिनों से हड़ताल पर हैं. इस कारण अब शहर में हर तरफ सिर्फ कूड़े का अंबार ही दिख रहा है. वहीं. सफाई कर्मियों ने डीएम के कार्यालय के बाहर मरे हुए जानवर को फेंक दिया है. इस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही साफ-सफाई नहीं होने से स्थानीय लोग भी परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details