बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: मेयर के नेतृत्व में निकली स्वच्छता जागरुकता रैली, लोगों से की सफाई रहने की अपील - छपरा स्वच्छता जागरूकता रैली

छपरा नगर निगम द्वारा स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई. शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए छपरा की मेयर सुनीता देवी, छपरा नगर निगम के आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय सहित सभी वार्ड पार्षद और सफाई कर्मचारियों ने शहर का परिभ्रमण किया और लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी.

cleanliness awareness rally
स्वच्छता जागरूकता रैली

By

Published : Mar 12, 2021, 9:51 PM IST

सारण:जिले के छपरा नगर निगम द्वारा स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई. शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए छपरा की मेयर सुनीता देवी, छपरा नगर निगम के आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय सहित सभी वार्ड पार्षद और सफाई कर्मचारियों ने शहर का परिभ्रमण किया और लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी. इस दौरान मेयर ने कहा कि अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए हमें काफी प्रयास करना है और शहर को सबसे स्वच्छ बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दहेज के लिए गला दबाकर विवाहिता की हत्या, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

मेयर सुनीता देवी के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता रैली नगर निगम कार्यालय से निकली. रैली टाउन थाना चौक, साहिबगंज, मौना चौक, कचहरी, रेलवे स्टेशन और जोगनिया कोठी होते हुए वापस नगर निगम कार्यालय पहुंचा. जन जागरूकता अभियान में बड़ी संख्या में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने भी भाग लिया.

देखें वीडियो

नगर निगम की गाड़ी में डालें कूड़ा
"हम शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसका असर भी दिखाई पड़ रहा है. दिन-रात लगातार सफाई करवा रहे हैं. शहरवासियों से भी अपील करते हैं कि कूड़ा सुरक्षित जगह पर रखें और नगर निगम की गाड़ी आने पर उसे उसमें डालें ताकि छपरा स्वच्छ बन सके."- सुनीता देवी, मेयर

"शहर के सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि हमारी जो कूड़ा गाड़ी जाती है उसमें गीला कूड़ा और सुखा कूड़ा अलग-अलग बॉक्स में डालें ताकि हमें उस कूड़े का निस्तारण करने में सहूलियत हो."- संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details