सारण (छपरा):छपरा नगर निगम के सफाई कर्मचारी वेतन भुगतान नहीं होने से परेशान हैं. इसको लेकर कई दिनों से निगम और कर्मचारियों में गतिरोध जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों ने अर्थी जुलूस निकालकर प्रदर्शन (cleaning workers protest against Chapra Nagar Nigam) किया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें:लूटपाट के दौरान चाकूबाजी में घायल व्यवसाई की मौत, आक्रोशितों ने शव के साथ किया सड़क जाम
कचरे से पटा पड़ा शहर:चार माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिले हैं. जिस वजह से कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में पूरा शहर से कचरा उठाने का काम बंद है. वेतन की मांग को लेकर इससे पहले कर्मचारियों ने सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के आवास का घेराव भी किया था. लेकिन अभी तक वेतन की समस्या का निराकरण नहीं हो सका है सफाई कर्मचारियों का कहना है कि होली का त्यौहार नजदीक है. फिर भी 4 महीने से बिना वेतन के काम करवा रहे है.