सारण: बिहार के सारण जिले में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Youth Affairs and Sports) के तत्वाधान में पूरे अक्टूबर माह में स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign) चलाया जाएगा. स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र सारण (Nehru Yuva Kendra Saran) के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव के निर्देशन में बुधवार को मांझी प्रखंड में साफ-सफाई की गई.
ये भी पढ़ें-ट्रायल ट्रेन की चपेट में आया वृद्ध, हालत गंभीर होने पर छपरा रेफर
स्वच्छ भारत अभियान के तहत मांझी पुलिस थाना, मांझी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मांझी पोस्ट ऑफिस एवं प्रखंड के अन्य स्थानों पर भी नेहरू युवा केन्द्र सारण से सम्बद्ध युवा मंडल के सदस्यों एवं अन्य स्थानीय जन के द्वारा साफ-सफाई की गई जिसमें मुख्य रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करके डिस्पोजेबल बैग्स में भरा गया एवं एकत्रित कचरे का निष्पादन भी किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मांझी थाना अध्यक्ष विकास कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर नासिर अहमद, डॉक्टर आर एन मलिक, आनंद मोहन सिंह, वार्ड सदस्य शैला देवी, भारतीय ग्रामीण खेल युवा मंडल से लव कुमार पंडित, जमालुद्दीन शाह, नेहरू युवा केन्द्र सारण के नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार, एमटीएस गोविंद दास आदि अन्य स्थानीय लोगों ने सहयोग किया. पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का सभी ने संकल्प भी लिया.