सारणःबिहार के सारण में बीती रात मांझी थाना क्षेत्र (Manjhi police station) के गढ़ बाजार में एक शादीके दौरान हंगामा हो गया. दरअसल बरात के साथ आई नर्तकी को इनाम देने की होड़ में बाराती और सराती (Clash In Marriage Over Orchestra In chapra) आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए. वहीं, हालात को बेकाबू होता देख दूल्हा और बाराती बिना शादी संपन्न हुए वापस लौट गए. बाद में गांव के लोगों ने लड़के वालों को समझा बुझाकर दूसरे दिन मंदिर में शादी कराई.
ये भी पढ़ें-कैमूरः प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो थाने पहुंची प्रेमिका, वहीं सजा मंडप, पुलिस वाले बने बाराती
जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा महतो की पुत्री से शादी ताजपुर के फुलवरिया निवासी विजय महतो के पुत्र रमेश कुमार के साथ तय हुई थी. शादी के दिन लड़की के घर बैंड बाजे के साथ सज धज कर बारात आई. बाराती और सराती दोनों ही जनवासे में आर्केष्ट्रा का लुत्फ उठाने में मशगूल हो गए. तभी देर रात नर्तकी को पैसे देने के विवाद में अचानक मारपीट शुरू हो गई. जिससे वहां काफी अफरा तफरी मच गई और बारात वापस लौट गई. इससे पहले द्वार पूजा, जयमाला और कन्या निरीक्षण की रस्म सकुशल पूरी हो चुकी थी. लेकिन सिंदूर दान की रस्म बाकी रह गई.
ये भी पढ़ेंःरब ने बना दी जोड़ी: 36 इंच का दूल्हा - 34 इंच की दुल्हन, सेल्फी लेने के लिए मची होड़