छपरा: जिले में होली के दिन डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद बुधवार को ज्यादा बढ़ गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. जिसमें तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
दरअसल, खैरा थाना क्षेत्र के लोहा छपरा गांव में होली के दिन मंगलवार को डीजे बजाने से मना करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. बताया जाता है कि कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर अश्लील गाने बजा रहे थे. जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया.
विरोध करने पर हुए उग्र
एक पक्ष की ओर से आपत्ति जताने पर युवक उग्र हो गए और मारपीट करने लगे. मामला बढ़ता देख गांव वालों ने उन्हें शांत कराया. लेकिन, अहले सुबह युवकों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर विरोध करने वालों के घरों पर हमला कर दिया. जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोट आई. इसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. सभी पीड़ित लोगों को इलाज छपरा के सदर अस्पताल में जारी है. घटना के बाद गाव मे सन्नाटा पसरा हुआ है.
एफआईआर दर्ज
पीड़ित आरती सिंह ने मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत की है. आरोपी दुखी महतो, राकी महतो, श्यामलाल और उग्रिन महतो समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर घर मे घुसकर डकैती की नियत मारपीट करने और सामान लूटने का आरोप लगा है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.