बिहार

bihar

By

Published : Jun 6, 2021, 8:06 AM IST

ETV Bharat / state

छपरा: अवैध बालू व्यापार पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

जिले में बालू माफियाओं की सक्रियता और ओवरलोड ट्रकों के संचालन पर नकेल कसने की कवायद एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. प्रशासन के आदेश पुलिस के साथ मिलकर आईटीबीपी के जवान लगातार धरपकड़ अभियान चला रहे हैं.

अवैध बालू पर रोक लगाने को आईटीबीपी पुलिस तैनात
अवैध बालू पर रोक लगाने को आईटीबीपी पुलिस तैनात

छपरा: राज्य सरकार के एक आदेश के तहत 1 मई से आरा और छपरा में बालू के उठाव इसके खनन और व्यापार पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. इसके बाद भी जिले में अवैध बालू का व्यापार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. छपरा जिला के 4 घाटों में बालू के अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है. अब जिला प्रशासन के आदेश पर आईटीबीपी के जवानों को अवैध बालू व्यापार पर रोक लगाने को लेकर तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें :बालू का अवैध खनन: घाटों पर बढ़ाई गई पुलिस की सख्ती, हर जिले में बनेगा छापेमारी दल

जिला प्रशासन लगातार चला रहा मुहिम
शनिवार को आरा-छपरा पुल पर अवैध खनन की रोकथाम के लिए डीएम एसपी एसडीएम, सीओ समेत मुफस्सिल थाना प्रभारी, डोरीगंज थाना प्रभारी, अवतार नगर थाना प्रभारी तथा आईटीबीपी के जवानों के माध्यम से व्यस्त आरा छपरा पुल वीर कुंवर सिंह सेतु पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. बालू की अवैध व्यापार को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार यह मुहिम चला रहा है.

इसे भी पढ़ें : अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 18 से अधिक बालू लदे ट्रैक्टर जब्त

आधा दर्जन वाहनों को किया गया जब्त
शनिवार को प्रशासन द्वारा बालू लदे ट्रक और लगभग आधा दर्जन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. तीन चालकों को गिरफ्तार की गई. बता दें कि पिछलों दिनों सारण डीआईजी के नेतृत्व में पिछले दिनों घाटों का निरीक्षण किया था. इस दौरान बालू खनन एवं परिवहन में लगे नाव को जब्त किया गया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details