छपरा:एलजेपी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP (Ram Vilas) President Chirag Paswan) ने जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor) के लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. छपरा में जहरीली शराब पीने से मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ये कैसी शराबबंदी है कि लोगों को आसानी से शराब मिल रही है और उसे पीने से उनकी जानें जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने शराबबंदी को बनाया प्रतिष्ठा का सवाल, तो तमाम दलों ने किया खुद को किनारा
शनिवार को चिराग पासवान ने सारण जिले के अमनौर के हर नारायण स्थित डीह गांव का दौरा किया. जहां उन्होंने जहरीली शराब से हुई मौतों के शिकार सम्मत प्रसाद और वीरेंद्र ठाकुर के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपना घर सुधर नहीं रहा है और यूपी चुनावों में प्रचार करने जा रहे है.
जमुई सांसद चिराग पासवान ने शराबबंदी को फेल बताया (Chirag Paswan Called Prohibition failure) है. उन्होंने कहा कि लोगों की मौत के बावजूद मुख्यमंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ता. वे न तो पीड़ित परिवार से मिलने आते हैं और न ही कोई मुआवजा देते हैं. ऐसे में मैं बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग (Demand for President Rule in Bihar) करता हूं.