सारण: बिहार में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccine For Children) की शुरुआत कर दी गई है. पटना समेत सभी जिलों में टीकाकरण शुरू हो गया है. सारण में विधायक सीएन गुप्ता और सिविल सर्जन ने ( Children Vaccination Start In Chapra) इसकी शुरुआत की. इस दौरान पहले दिन काफी संख्या में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें :बिहार में सबसे पहले रितिका ने ली कोरोना की वैक्सीन, कहा- 'घबराए नहीं और टीकाकरण जरूर कराएं'
जिला मुख्यालय के सारण एकेडमी स्कूल समेत सभी प्रखंडों के एक-एक विद्यालयों में विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने अपने हाथों से एक किशोर को टीका लगाकर अभियान की शुरुआत की तो वहीं स्थानीय विधायक ने टीकाकृत बच्चों को चॉकलेट देकर प्रेरित किया. इस दौरान स्थानीय विधायक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में यह कदम काफी कारगर सिद्ध होगा. जिले में तीन लाख 65 हजार 7 किशोरों का टीकाकरण किया जाना है.
'शुरुआती दौर में विद्यालय स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि प्रत्येक किशोर जिसकी उम्र 15 से 18 वर्ष तक की है उन्हें शत प्रतिशत टीका दिया जा सके. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. ऐसे में लापरवाही खतरनाक हो सकती है. इसीलिए विद्यालय स्तर पर टीकाकरण की शुरुआत की गई है, जो काफी आसान है.':- डॉ. सागर दुलाल, सारण सिविल सर्जन