बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: बदमाशों ने चाकू मारकर बच्चे को किया घायल, मामला दर्ज - सदर अस्पताल में भर्ती करवाया

पुरानी रंजिश के कारण 12 साल के अमीनउल्लाह को बगल के गांव के कुछ लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया.

घायल बच्चा

By

Published : Oct 13, 2019, 11:11 PM IST

सारण:छपरा के जनता बाजार प्रखंड के कटैया गांव में महावीरी झंडा मेला देखने के लिये घर से निकले बच्चे पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जाता है कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है.

बगल के गांव वालों ने किया हमला
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके परिजनों को सूचित किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे घायल बच्चे के पिता अख्तर हुसैन ने बताया कि बगल के गांव के रहने वाले रवि राय और सुनील राय ने इस घटना को अंजाम दिया है.

बच्चे को चाकू मार किया घायल

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अपने बच्चे पर हुए जानलेवा हमले के बाद अख्तर हुसैन ने रवि राय और सुनील राय के साथ अन्य लोगों पर मामला दर्ज करवाया है. वहीं, अख्तर हुसैन के नजदीकी लोगों ने बताया कि वह ग्राम पंचायत के चुनाव में मुखिया उम्मीदवार के रूप में खड़ा होने वाला था. इसी बात को लेकर उसके बच्चे पर जानलेवा हमला करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details