बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में प्रचार वाहन की ठोकर से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - Child died in road accident in Chapra

छपरा में प्रचार वाहन की ठोकर से एक बच्चे की मौत (Child died in road accident) हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में प्रचार वाहन की ठोकर से बच्चे की मौत
छपरा में प्रचार वाहन की ठोकर से बच्चे की मौत

By

Published : Dec 11, 2022, 9:22 PM IST

छपराःबिहार के छपरा में सड़क दुर्घटनामें एक बच्चे की मौत (Child died in road accident in Chapra) हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने दो-दो जगह सड़क को जाम कर दिया. दरअसल, जिले के मढौरा में एक चुनाव प्रचार वाहन की ठोकर से धेनुकी निवासी बबलू सिंह का पांच वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के विरोध में उग्र ग्रामीणों और परिजनों ने मढ़ौरा- पटना रोड एसएच 73 को धेनुकी चौक के पास और मढ़ौरा-छपरा मेन रोड को पहले रेफरल अस्पताल के पास फिर डबरा नदी पुल के पास आगजनी कर काफी देर तक जाम कर दिया.

ये भी पढ़ेंः आरा छपरा पुल पर ट्रक और हाईवा की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

अनियंत्रित वाहन ने बच्चे को कुचलाः इस घटना के संबंध में बच्चे के चाचा रामबाबू सिंह ने बताया कि बच्चा अपने दरवाजे पर था. इसी दौरान अनियंत्रित प्रचार गाड़ी उधर से गुजरी. उसकी चपेट में बच्चा आ गया और प्रचार वाहन का चालक उसे कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर परिजन ग्रामीणों के साथ बच्चे को इलाज के लिए मढौरा रेफरल अस्पताल ले आए. यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

समझा-बुझाकर हटवाया जामः इस दुर्घटना के बाद ठोकर मारने वाला चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. इस घटना से गुस्साए ग्रामीण धेनुकी और मुख्य बाजार के डबरा नदी पुल के पास सड़क जाम कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. उसके बाद मढौरा के थानाध्यक्ष आरके सिंह और डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने इस मामले में हस्तक्षेप कर रोड जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और दोषी के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद उक्त दोनों जाम स्थलों से रोड जाम को हटाया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details