छपरा:जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समसुद्दीनपुर वार्ड नं-7 निवासी नीतीश कुमार के दो वर्षीय पुत्र की तबीयत अचानक खराब हो गई. बच्चे को जब स्थानीय पीएचसी में लेकर गए तब डॉक्टरों ने इलाज न करके उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट की.
छपरा: बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप - पीएचसी अस्पताल में बच्चे की मौत
जिले में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में उपस्थित डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट किया.
![छपरा: बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप बच्चे की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9950656-50-9950656-1608522831259.jpg)
परिजनों ने किया सड़क जाम
इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने NH-19 को जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस के माध्यम से लोगों को काफी समझाने-बुझाने के बाद इस जाम को हटाया गया. वहीं अस्पताल के सूत्रों के अनुसार बच्चे की तबीयत काफी खराब थी. इसके कारण बच्चे को सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया था, जबकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय अस्पताल में किसी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.
जाम के झाम में फंसी गाड़ियां
गौरतलब है की स्थानीय पीएससी में इलाज के नाम पर काफी कोताही बरती जाती है. इस अस्पताल में आवश्यक दवाइयों कि हमेशा किल्लत बनी रहती है और लोगों को सही समय पर सही इलाज नहीं मिल पाती है. इससे भी लोगों में काफी आक्रोश रहता है. वहीं इस घटना के बाद NH-19 पर पूरी तरह से जाम लग गया. जिसमें सैकड़ों गाड़ी इस जाम में काफी देर तक फंसी रही.