छपरा :बिहार के छपरामें 8 वर्षीय बच्चे की पोखर में डूबने से मौत (8 year old child died due to drowning in Chhapra) हो गई है. वह अपने पिता के साथ खेत में गेहूं बोने गया था. घटना बंगरा पंचायत के हंसापीर गांव का है. मृतक की पहचान हंसापीर गांव निवासी कल्पनाथ राम का 8 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई. मौके पर आयुष को परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया.
ये भी पढ़ें : सारण में सड़क हादसाः ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को मारी टक्कर, एक का मौत
शौच करने के क्रम में पोखर में डूबा :जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के हंसापीर गांव में बुधवार को पिता के साथ गेहूं बोने गये बेटे की पोखरे में डूबने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक आयुष अपने पिता के साथ गेहूं बोने चवर में गया था. वहीं पर शौच करने बगल में चला गया. पिता गेहूं का बीज खेत में छीटने में लगे रहे. वहीं पर शौच के बाद पानी के लिए पोखरे के किनारे जाने पर पैर फिसलने से गहरे पोखरे में डूब गया और उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल:बच्चे की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मां को रो रोकर बुरा हाल है. मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था. मृतक हंसपीर बेसिक स्कूल में वर्ग 2 का छात्र था. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं थाना परिसर पहुंचे बंगरा मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह, उप मुखिया शिवकुमार राय और आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.
ये भी पढ़ें : सारण में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचे तीन युवक, वीडियो हुआ वायरल