बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: सड़क हादसे में बच्चे की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा - सारण में सड़क हादसा

सारण में सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया.

road accident in saran
road accident in saran

By

Published : Jan 18, 2021, 4:20 PM IST

सारण: सिवान-परसा एसएच-73 पर थाना क्षेत्र के सगुनी गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गया. मृतक बच्चा सगुनी नट टोली निवासी रविन्द्र नट का पुत्र देवा कुमार बताया जाता है. बच्चा घर के पास सड़क किनारे खेल रहा था. तभी अज्ञात कार ने बच्चे को रौंददिया.

परिजनों में कोहराम
घायल बालक को परिजनों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक बालक तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. मौत की खबर पर बीडीसी प्रतिनिधि श्याम कुमार अभय सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया और हर संभव मदद करने का आश्वसन दिया.

ये भी पढ़ें:पटना में चोरों ने मचाया उत्पात, अधिवक्ता और रिटायर्ड कैप्टन के घर से लाखों की चोरी

मुआवजा राशि की मांग
बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को मुख्यपथ पर रख कर यातायात बाधित कर दिया. लोग सरकारी सहयोग राशि की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश सिंह और थानाध्यक्ष राम सेवक रावत ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर परिजनों से घटना की जनकारी ली और मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के अंतर्गत 20 हजार रुपये की सहयोग राशि देने का आश्वसन दिया. जिसके एक घंटे बाद यातायात बहाल कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details