बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुछ लोग कुछ भी बोल रहे हैं, सिर्फ 10 लाख नौकरी क्यों, एक करोड़ नौकरी क्यों नहीं: नीतीश कुमार - 10 लाख रोजगार क्यों

सारण में चुनावी सभा के दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग दस लाख लोगों को नौकरी देने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में एक करोड़ छात्रों ने इंटर पास किया फिर सभी को नौकरी देने की बात क्यों नहीं की जा रही है.

election meeting
election meeting

By

Published : Oct 29, 2020, 10:04 PM IST

सारण:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण को लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में लगी है. वहीं सूबे के मुखिया नीतीश कुमार गुरुवार को मांझी के नरपलिया पहुंचे. जहां उन्होंने जदयू प्रत्याशी माधवी सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की.

नीतीश कुमार ने कहा कि पंद्रह वर्षो में बिहार का बजट 23 हजार करोड़ से बढ़ कर ढाई लाख करोड़ हो गया है. वहीं 80 फीसदी लोगों को शुद्ध पेयजल पुहंचाने के आलावे हर घर बिजली और हर गांव को पक्की नली-गली एनडीए सरकार ने दिया है.

देखें रिपोर्ट

'10 लाख नौकरी क्यों, 1 करोड़ क्यों नहीं'
वहीं नीतीश कुमार ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया कहा कि कुछ लोग घूम-घूम कर कहते फिर रहे हैं कि मेरी सरकार बनी तो 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे, यह सब हवा हवाई बातें है. अगर रोजगार ही देना है तो 10 लाख लोगों को ही क्यों, 10 सालों के मुताबिक 1 करोड़ लोगों को क्यों नहीं देते हैं. वहीं विधानसभा क्षेत्र से माधवी सिंह को मौजूद जनता की अनुमति से विजयी माला पहनाया और माधवी सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details