बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: माही नदी किनारे कटाव से मंदिर समेत कई पेड़ नदी में विलीन - माही नदी

माही नदी के कटाव से मंदिर समेत कई पेड़ नदी में विलीन हो गए. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ने कटाव स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कर्मियों को कई निर्देश दिए.

chapra
कटाव स्थल का निरीक्षण

By

Published : Oct 23, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 10:54 PM IST

सारण(छपरा): सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत शोभेपुर गांव में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्य स्थल पर मौजूद संवेदक को जल्द कटाव स्थल पर काम को पूरा करने का आदेश दिया.

कटाव से घर, मंदिर और कई पेड़ विलीन
जानकारी के मुताबिक विगत एक सप्ताह से अचानक माही नदी के दाएं तटबंध में नदी की तेज धारा के कारण कटाव हो रहा है. कटाव इस कदर तेज है कि कुछ ही घंटो में तटबंध किनारे स्थित दो मंजिला घर, शिव मंदिर और एक बड़ा चबूतरा के साथ नदी किनारे के कई पेड़ नदी में विलीन हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जल संसाधन विभाग कैंप लगाया
माही नदी की भयावह स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग के कर्मी और अधिकारी कटाव स्थल पर कैंप लगाकर कटाव निरोधक कार्य में जुटे हुए हैं. कटाव स्थल पर सैकड़ों मजदूर बांस-बल्ली और लोहे की जाली के सहारे नदी की धारा को रोककर कटाव रोकने का प्रयास कर रहे हैं. निरीक्षण के बाद मुख्य अभियंता ओम प्रकाश अंबकर ने बताया कि कटाव की तीव्रता को देखते हुए हर आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया है. उमीद है कि जल्द कटाव पर नियंत्रण पा लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 23, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details