बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2021: सारण में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य - etv live news

बिहार में छठ घाटों पर छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य (Chhath Pooja First Arghya Today) दिया. छपरा में भी छठ घाटों पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. देखें अपने इलाके की घाट की तस्वीरें...

Chhath Puja 2021:
Chhath Puja 2021:

By

Published : Nov 10, 2021, 6:02 PM IST

सारण: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja 2021 ) को लेकर हर ओर उत्साह है. सभी जिलों के छठ घाटों पर छठ व्रतियों अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य (First Arghya) दिय़ा. इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो प्रशासन द्वारा इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : छठ महापर्व का आज 'पहला अर्घ्य', यहां जानें अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की उपासना का महत्व
छपरा में भी छठ घाटों पर विहंगम नजारा देखने को मिल रहा है. चार दिवसीय छठ पर्व के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने छठ घाटों, तालाब और घर की छतों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया . इस दौरान घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद रहा है. घाटों पर सुरक्षा बलों की व्यापक तैनाती की गई है.

देखें वीडियो

इससे पहले महापर्व छठ पूजा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया है. मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार के परिवार के सदस्य छठ पूजा कर रहे हैं. अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गंगा घाटों का स्टीमर से जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ समेत अन्य व्यवस्था की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते रहे.

इसे भी पढ़ें : छठ पूजा: CM नीतीश ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, CM आवास में मनाया जा रहा महापर्व

मान्यताओं के अनुसार प्रत्यूषा को अर्घ्य देने से इसका लाभ भी अधिक मिलता है. मान्यता यह है कि संध्या अर्घ्य देने और सूर्य की पूजा अर्चना करने से जीवन में तेज बना रहता है और यश, धन , वैभव की प्राप्ति होती है. शाम को अस्ताचलगामी सूर्यदेव को पहला अर्घ्य दिया जाता है इसलिए इसे संध्या अर्घ्य कहा जाता है. इसके पश्चात विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details