सारण:कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए पूरा बिहार हाईअलर्ट पर है. इस वायरस को लेकर आमजन से लेकर रेल यात्रियों में भी दहशत का माहौल है. इसको लेकर रेल प्रशासन ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी है. इस मामले पर छपरा रेल कोचिंग डिपो के सीडीओ ने बताया कि रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं. ट्रेन के कोचों की साफ-सफाई की जा रही है. इसके साथ ही विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है.
सारण: कोरोना को लेकर छपरा रेल प्रशासन चला रहा है ट्रेनों में विशेष सफाई अभियान
कोरोना वायरस के संभावित खतरे से निपटने के लिए छपरा रेल प्रशासन रेल मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन कर रहा है. रेल प्रशासन ने एसी बोगियों से पर्दा और कंबल को हटा दिया है. रेल प्रशासन बोगियों में विशेष सफाई अभियान भी चला रही है.
'वातानुकूलित यान में रखे जा रहे विशेष ध्यान'
छपरा रेल कोचिंग डिपो के सीडीओ ने कहा कि रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी वातानुकूलित यान और बोगियों के पर्दे को हटा दिया गया है. कोरोना का असर समाप्त होने तक वातानुकूलित यान में यात्रा करने वाले यात्रियों को कंबल और चादर भी नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही रेल मंत्रालय अपने कर्मचारियों को विशेष मास्क भी दे रही है.
हाई अलर्ट पर है बिहार
गौरतलब है कि इस वायरस से निपटने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को हाईअलर्ट पर रखा है. सीएम इस मामले पर लगातार खुद से नजर बनाए हुए हैं. कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दो सप्ताह में सोमवार शाम को तीसरी बैठक भी की. इस वायरस को लेकर प्रदेश के कई जिलें में धारा 144 भी लगाई गई थी. जिसे सीएम ने जल्द से जल्द हटाने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लोगों के बीच कोरोना को लेकर अफवाह नहीं फैले, इसके लिए वे लगातार अधिकारियों के साथ बैठक और आपडेट ले रहे हैं.