छपरा: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लगभग 25 अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों को ध्वस्त किया. इसके साथ 9 अवैध शराब कारोबारी के साथ दो अपराधी को भी गिरफ्तार किया है.
छपरा के एसपी ने बताया कि एक विशेष अभियान चलाकर छपरा जिले के विभिन्न दियारा इलाकों में छापेमारी कर 25 देशी अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया. 9 लोगों को अरेस्ट किया गया है. इसके साथ ही 147 लीटर देसी शराब, 8 लीटर स्प्रिट, 3.2 लीटर इंग्लिश शराब, एक ऑटो और एक बाइक भी ज़ब्त किया गया. छपरा के विभिन्न इलाकों में विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें टाउन थाना, मुफस्सिल थाना और भगवान विहार थाने के अलावा जिले के अन्य थानों की पुलिस और विशेष बल के साथ एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की गई. दियारा इलाके में कई अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया.