बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक शाम शहीदों के नाम: दीपावली के पूर्व संध्या पर शहीद सैनिकों के याद में जगमगा उठा छपरा कचहरी स्टेशन परिसर - दीपावली की बधाई

कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने शहीदों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया.

शहीद सैनिकों के याद में जगमगा उठा छपरा कचहरी स्टेशन परिसर

By

Published : Oct 27, 2019, 5:59 AM IST

सारण:एक तरफ देश में जहां सभी लोग दीपावली के त्योहार को मनाने के लिये तैयारियों में जुटे हुए हैं.वहीं जिले के छपरा कचहरी स्टेशन के बाहरी परिसर में 'एक दीप शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरे परिसर में मिट्टी के छोटे-छोटे दिये शहीदों की याद में जलाए गए. कार्यक्रम का उद्घाटन कई पूर्व सैनिकों और स्थानीय विधायक शत्रुघन तिवारी ने संयुक्त रूप से किया.

दीप जलाते हुए लोग

पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने शहीदों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम को आयोजित करने वाली संस्था के सद्स्यों ने बताया कि शहीदों के याद में इस कार्यक्रम का आयोजन विगत 5 साल से यहा पर किया जा रहा है और आगे भी देश के वीर जवानों लिए यह कार्यक्रम अनवरत रूप से चलता रहेगा.

शहीद सैनिकों के याद में जगमगा उठा छपरा कचहरी स्टेशन परिसर

जगमगा उठा कचहरी स्टेशन परिसर
शहीदों के याद में आयोजित इस कार्यक्रम में कचहरी स्टेशन परिसर दीपावली के पूर्व ही जगमगा उठा. इस मौके पर समारोह में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक परशुराम यादव ने बताया कि देश के लिए अपनी जवानी को खपा कर घर लौटने के बाद ऐेसे आयोजन को देखकर गर्व महसूस हो रहा है. वहीं स्थानीय विधायक शत्रुघन तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने आप मे अनोखा कार्यक्रम है. शहीदों सैनिकों को याद करते हुए उनके परिवार के लिए सुख एवं समृद्धि की कामना की. उन्होंने जिलावासियों को दीपावली की बधाई देते हुए इको फ्रेंडली दीपावली मनाने की अपील की.

शहीद सैनिकों के याद में जगमगा उठा छपरा कचहरी स्टेशन परिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details