पटना/छपराः बिहार के सारण जिले में हर घंटे जहरीली शराब से मौत(Chhapra Poisonous Liquor Case) का आंकड़ा एक-एक कर बढ़ता जा रहा है. जहरीली शराब पीने से अब तक मृतकों की संख्या 53 हो गई है, जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. जिला प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 26 लोगों के मौत की पुष्टि की है. जबकि छपरा जिला अस्पताल और पीएमसीएच में 10 लोगों का इलाज चल रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि 13-14 दिसंबर की रात को ये मौतें हुईं थीं.
ये भी पढ़ेंः'शराब पीना बुरा, जो पियेगा वो मरेगा'.. छपरा शराब कांड पर बोले CM नीतीश
जिला प्रशासन ने 26 मौत की पुष्टि की: सारण डीएम राजेश मीणा ने बताया कि अब तक 26 लोगों की मौत संदिग्ध पदार्थ पीने की वजह से हुई है. सूचना के बाद से त्वरित कार्रवाई करते हुए 51 लोगों को पकड़ा जा चुका है. छापेमारी में 692 लीटर शराब को बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मशरक के एसएचओ रितेश मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है. जबकि एक चौकीदार को भी सस्पेंड किया गया है. मरहौरा डीएसपी के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. जिला प्रशासन के अनुसार 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस छापेमारी के बाद से धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है.
''मढौरा अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थिति में मृत्यु होने की घटना के बाद मशरख थाना एवं इसुआपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. त्वरित अनुसंधान एवं गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में 3 पुलिस उपाधीक्षक सहित कुल 31 पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है.''- संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक, सारण
छपरा शराब कांड, मरने वालों की संख्या 46 के पार :बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक 16 शवों का पोस्टमार्टम कराया गया था. तीन शवों का परिजनों ने खुद से अंतिम संस्कार कर दिया है. कई गंभीर रूप से बीमार लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल और पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि मंगलवार को दोपहर में शराब पीने के बाद शाम को पीड़ितों की तबीयत बिगड़ने लगी थी. लोगों का ये भी कहना है कि सभी ने शराब पी थी. इसके बाद उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. थोड़ी देर बाद से आंखों से दिखाई देना बंद हो गया.
विधानसभा में भी गूंजा छपरा शराबकांड का मुद्दा: छपरा में हुई जहरीली शराब से मौत के मामले में नीतीश सरकार घिरती जा रही है. बिहार में शराबबंदी के बावजूद बार बार होती मौतों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष ने जब ये मसला सदन में उठाया था तो नीतीश के तेवर बेहद ही आक्रामक हो गए थे. विपक्ष लगातार सीएम नीतीश से इस मसले पर जवाब मांग रहा है. साथ ही विपक्ष सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़ा हुआ है.
पुलिस मुख्यालय का क्या है कहना:वहीं, बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक सारण जिले में जहरीली शराब से अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, पांच लोग इलाजरत हैं. हालांकि जहरीली शराब से अब तक 46 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. शराब कारोबार से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
छपरा में जहरीली शराब से मृत व्यक्तियों के नाम:डोयला के रहने वाले संजय कुमार सिंह, मशरक तख्त के रहने वाले हरेंद्र राम, मशरक के शास्त्री टोला के भरत साह, मशरक तख्त के मोहम्मद नसीर, डोयला के विचेन्द्र राय, शात्री टोला मशरक के रामजी साह, मशरक बहरौल के अजय गिरी, दुरगौली मशरक के मनोज कुमार, मशरक तख्त के भरत राम, यदु मोड़ मशरक के कुणाल सिंह, बेन छपरा के जयदेव सिंह, इसुआपुर के अमित रंजन सिन्हा, चखंडा मशरक के गोविंदा राय, बेन छपरा के रमेश राम पुत्र, शियरभुक्का के ललन राम, इसुआपुर के प्रेमचंद, इसुआपार के दिनेश ठाकुर, चंद्रमा राम (मशरक), विक्की महतो (मढ़ौरा), सलाउद्दीन (अमनौर), उमेश राय (अमनौर), उपेंद्र राम (अमनौर), शैलेन्द्र राय (बहरौली), दूधनाथ तिवारी (बहरौली), इकरामुल हक (बहरौली), सीताराम राय (बहरौली),अनिल ठाकुर (बहरौली), जगलाल साह (बहरौली), जगलाल साह (बहरौली), चंदेश्वर साह (बहरौली), रमेश महतो (मढ़ौरा), रंगीला महतो (मढ़ौरा), विक्रम राज (मढ़ौरा), जयप्रकाश सिंह (मशरक), दशरथ महतो (इसुआपुर), सुरेंद्र महतो (मढ़ौरा).
गांवों में पसरा मातमी सन्नाटाःआपको बता दें कि छपरा में पिछले 24 घंटों के दौरान जहरीली शराब पीने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी भी कई लोगों की हालत खराब है. दर्जनों लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद जान गंवाने वाले लोगों को गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा है. गांव वाले कहते हैं कि यहां शराबबंदी का कोई असर नहीं दिखता. आए दिन लोगों को शराब में नशे में देखा जाता है. शराबबंदी के बावजूद लोग चोरी छिपे शराब पी ही रहे हैं.
शराबबंदी पर उठ रहे हैं सवालः मालूम हो कि इससे पहले भी इसी साल अगस्त में मढौरा और मशरक में तकरीबन 13 लोगों की शराब पीने से मृत्यु हुई थी. इस मामले में भी पुलिस पल्ला झाड़ती नजर आई थी, अब इस घटना को लेकर भी लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में जहरीली शराब के सेवन से करीब 173 लोगों की मौत हुई है. जनवरी 2022 में बिहार के बक्सर, सारण और नालंदा जिलों में बैक टू बैक घटनाओं में 36 लोगों की मौत हुई थी. ये घटनाएं साबित करती हैं कि बिहार में शराबबंदी विफल है, लेकिन सरकार इस हकीकत को स्वीकार नहीं करना चाहती.