सारणः बिहार के छपरा बड़ी दुर्घटना होने से बच गई है. छपरा में निर्माणाधीन डबल डेकर पुल का स्लैब गिर गया. घटना जिले के पुलिस लाइन अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास की है. पाया संख्या 40 और 41 के बीच का सेंटरिंग भरभरा कर गिर पड़ा. इससे कई स्थानीय लोग बाल-बाल बचे गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
लगातार हो रही हैं दुर्घटनाएं : स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हो गए हैं. पुल निर्माण कंपनी के द्वारा अभी तक मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. घटनास्थल से निर्माण कम्पनी के इंजीनियर और अन्य स्टाफ फरार हो गए हैं. लोगों ने बताया कि डबल डेकर पुल निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. आए दिन इस तरह की छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती है.
लोगों में आक्रोशः लोगों ने सीधा आरोप निर्माण कंपनी के ऊपर लगाया है. लोगों ने बताया कि तय मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहाओं के ऊपर से बन रहे पुल को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. बहुत से लोगों ने अपनी जमीन नहीं दी थी लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद और उचित मुआवजा मिलने के बाद लोगों ने अपनी जमीन दी है, लेकिन इसके निर्माण में शुरू से ही निर्माण कंपनी द्वारा कोताही बरती जा रही है.