सारण:छ्परा नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने शुक्रवार को छ्परा की डिप्टी मेयर अमृतांजलिसोनी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. जिसमें मतदान बाद डिप्टी मेयर 35 वोटों से हार गई. इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर निगम कार्यालय परिसर में प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था. कई मजिस्ट्रेट सहित भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
अविश्वास प्रस्ताव हारीं छ्परा डिप्टी मेयर अमृतांजलि सोनी, 35 वोटों से देखना पड़ा हार का मुंह - अमृताज्ली सोनी
छ्परा नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने शुक्रवार को छ्परा की डिप्टी मेयर अमृतांजलि सोनी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. अविश्वास प्रस्ताव में उन्हें 35 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा.
35 वोटों से देखना पड़ा हार का मुंह
छ्परा नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ वार्ड पार्षदों के एक ग्रुप ने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था. जिसमें बुधवार को मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में छ्परा की मेयर प्रिया देवी 35 वोटों से जीत दर्ज की थी. वहीं, आज डिप्टी मेयर को 35 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा. डिप्टी मेयर अमृतांजलि सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने शासन काल में जो उचित काम था वहीं किया. उन्होंने विरोधी खेमे पर खुलेआम वार्ड पार्षदों की खरीद फरोख्त की बात कही. अमृतांजलि सोनी ने कहा कि वार्ड पार्षदों को पटना और कोलकाता की यात्रा कराई गई थी. डिप्टी मेयर ने कहा कि उन्होंने वोटिंग के पहले ही इस्तीफा दे दिया था. लेकिन इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था.
विरोधी खेमे में खुशी की लहर
वार्ड पार्षदों की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विरोधी खेमे के वार्ड पार्षदों में खुशी की लहर है. वहीं, छ्परा नगर निगम में वार्ड पार्षदों का एक बड़ा ग्रुप है जो नगर निगम पर अपना अधिकार जमाना चाह रहा है. इसमे मेयर प्रिया देवी तो अपनी कुर्सी बचाने में सफल हो गई हैं. लेकिन, डिप्टी मेयर अमृतांजलि सोनी की कुर्सी चली गई. वहीं, डिप्टी मेयर पद के उमीदवार के रूप में नागेन्द्र राय के नाम की चर्चा है. इस मतदान में भाग लेने के लिये छ्परा जेल में बंद एक वार्ड पार्षद भोदा को मतदान में भाग लेने के लिए पुलिस अभिरक्षा में नगर निगम लाया गया था. वहीं, इस चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी सतर्क थी और मजिस्ट्रेट के साथ भारी मात्रा मे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी.