सारण (मशरक):जिले के मशरक प्रखंड में डाक इंस्पेक्टर सीपी प्रसाद और मशरक डाक पाल मनोज झा ने संयुक्त रूप से गुरुवार को डाकघर परिसर से सुकन्या जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ के माध्यम से डाकघर की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जो मशरक प्रखंड के सभी गांवों में घूम-घूम कर डाक विभाग की सेवाओं का प्रचार करेगा.
मौके पर डाक इंस्पेक्टर सीपी प्रसाद ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना का खाता 250 रुपये के आसान किस्त पर खोला जा सकता है. लेकिन वार्षिक न्यूनतम जमा राशि एक हजार रुपये होना आवश्यक है. इस योजना का किस्त आसान होने से गरीब तबके के लोग भी आसानी से खाता खुलवा सकते हैं. सभी लोग सुकन्या समृद्धि का खाता खुलवाकर अपनी बेटियों का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं.