सारण(छपरा):20 अगस्त 2019 को मरहौरा बाजार के एलआईसी कार्यालय के पास स्कार्पियो सवार अपराधियों ने बोलेरो पर सवार एसआईटी की टीम पर अंधाधुंध फायरिंगकर दो लोगों कीहत्या कर दी थी. इस मामले में जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण समेत अन्य पर आरोप का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें-खतरे में मोक्षदायिनी फल्गु , शव दाह और नाले का गंदा पानी कर रहा नदी को प्रदूषित
104 पन्नों की चार्जशीट
छपरा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 13 ने मरहौरा थाना कांड संख्या 596/ 19 के 17 कांड संख्या 193 /20 एसआई दारोगा सिपाही हत्या मामले में दफा 326 ,379, 332 ,333, 307, 302 ,120 बी/ 24 एवं 25 आईबी/ 26/ 27 आर्म्स एक्ट में कांड के आरोपी जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण सहित अन्य के खिलाफ आरोप गठन किया है.
10 गवाहों की गवाही दर्ज
इस मामले में अंतिम प्रपत्र में पुलिस ने कुल 10 गवाहों की गवाही दर्ज की है. जिसमें सदर अस्पताल छपरा के दो चिकित्सक, एक मरहौरा रेफरल अस्पताल के चिकित्सक ,दो स्थानीय ग्रामीण ,तीन सिपाहियों एवं थाना कांड के सूचक सहायक अवर निरीक्षक विकास कुमार सिंह एवं अनुसंधान कर्ता ने अपना नाम भी गवाह में दिया है. अभी तक 14 से 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
कुर्की जब्ती
फरार आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है. और उनके घरों की कुर्की और जब्ती भी की है. अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक सुनील कुमार चौधरी ने और बचाव पक्ष की ओर से दीपक कुमार ने न्यायालय में अपना-अपना पक्ष रखा.