बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: मशरक के युवक की सड़क दुघर्टना में मौत, शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम - युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

सारण जिले के मशरक निवासी शिबू कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. घायल को पटना इलाज के लिए रेफर किया गया था, जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

Saran
मशरक के युवक की सड़क दुघर्टना में मौत

By

Published : Feb 13, 2021, 10:45 PM IST

सारण(छपरा): सड़क दुर्घटना में घायल हुए 20 वर्षीय युवक की शनिवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में मौत हो गई. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के चांदबारवा निवासी भूलन सिंह का पुत्र शिबू कुमार बताया जाता है. मृत युवक का शव गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

पढ़े:प्रशांत किशोर के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानिये क्या है वजह

बहन को परीक्षा दिलवा घर लौट रहा था युवक
बताया जाता है कि युवक बाइक पर सवार होकर अपनी चचेरी बहन सलोनी और स्वीटी को इंटर की अंतिम परीक्षा दिलवाकर शाम में अपने घर लौट रहा था. इसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने रामबाग में बाइक में ठोकर मार दी. घायल युवक को उपचार के लिए तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान युवक की मौत शनिवार की सुबह हो गई.

किसानी कर पुत्रों की परवरिश कर रहे थे पिता
मृत युवक के पिता खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. मृतक शिबू कुमार इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष का छात्र था. मृतक का शव शनिवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांवचांद बरवा लाया गया, जहां बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ने अंतिम संस्कार की सारी व्यवस्था करायी.

जांच में जुटी पुलिस
मुखिया ने बताया कि मृतक बेहद ही होनहार लड़का था. मृतक के परिजनों को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सरकारी मुवाअजा दिलवाया जाएगा. मामले में मृतक के चाचा संजय सिंह ने ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि चालक तेजी और लापरवाही से ट्रक चलाते हुए आया और धक्का मार दिया, जिसमें तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details