सारण:क्राइम मीटिंग में जिले के नए पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए टीम का गठन किया जाएगा, जिसमें चौकीदार से लेकर डीएसपी तक इस टीम में काम करेंगे. पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने कहा कि जिले में पुलिसिंग को धारदार बनाया जाएगा. साथ ही रात्रि गश्ती को तेज किया जाएगा. वहीं, आम जनता की शिकायतों का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा.
अपराधियों के बुरे दिन
अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. सभी वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेना महंगा पड़ेगा और उसकी जगह जेल होगी. इसके साथ उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने वालों और अन्य अपराधियों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा.
एसपी ने पुलिस अधिकारियों का साथ की बैठक 'प्रत्येक थाने पर आगन्तुक पंजिका का संधारण किया जाएगा. साथ ही यह अनिवार्य किया जाएगा कि थाना पहुंचने वाले सभी लोगों का आगंतुक पंजी में नाम दर्ज हो. जिससे उनकी समस्याओं को समय से सुलझाने में मदद मिल सकेगी'-संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक
पुलिस कर्मियों को दी हिदायद
एसपी संतोष कुमार ने बैठक के दौरान साफ शब्दों में पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी करने वाले अपनी आदत से बाज आये. ऐसे पुलिस कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा. जिसके मन में यह सब बातें हैं वह सुधर जाए नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, भले ही वह कोई पुलिसकर्मी या पदाधिकारी ही क्यों ना हो.
क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद शराब के धंधे में लिप्त माफियाओं को उन्होंने चेताया और कहा कि शराब कारोबारियों की नकेल भी कसनी होगी. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को उनके द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था के विषय में उन्होंने कहा कि जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को बहुत ही बेहतर बनाने की आवश्यकता है जिसके लिए उनके द्वारा बेहतर प्रयास किया जाएगा.