सारण(छपरा):आरपीएफ ने बीते शनिवार को ट्रेन में छुटा महिला यात्री का गहनों से भरा बैग बरामद किया. जोकि सिवान की रहने वाली महिला यात्री मीना सोनी का था, जो सफेद और हल्का गुलाबी रंग का बैग स्टेशन पर उतरने के क्रम में छूट गया था. जिसे आरपीएफ (सिवान) की सूचना के आधार पर छपरा के आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय और हेड कॉन्स्टेबल मर्याद सिंह ने बैग को पोस्ट पर सुरक्षित रखा लिया गया.
छपरा: RPF ने लौटाया महिला का गहनों से भरा बैग - Bag received from festival special train
छपरा आरपीएफ ने एक महिला के गहनों से भरा बैग को गाड़ी संख्या -04406 (फेस्टिवल स्पेशल) से नईदिल्ली से सिवान तक पीएनआर संख्या-2112263346, कोच नं बी -04 के बर्थ सं-18 और 21 पर से बरामद किया. जिसके बाद महिला के पति रितेश कुमार को सूचना दी गई. उनके उस्थिति में बैग की जांच करने के बाद बैग लौटाया गया.
गहना से भरा बैग ट्रेन से मिला
छपरा आरपीएफ ने एक महिला के गहनों से भरा बैग को गाड़ी संख्या -04406 (फेस्टिवल स्पेशल) से नईदिल्ली से सिवान तक पीएनआर संख्या-2112263346, कोच नं बी -04 के बर्थ सं-18 और 21 पर से बरामद किया. बैग बरामद होने की सूचना दी गई. जिसके बाद उस महिला के पति रितेश कुमार सोनी पता-शांतिनगर पंचमदिंरा राजेंद्र स्टेडीयम सिवान (बिहार) मोबाइल नंबर-7979886484, जो साथ में यात्रा कर रहे थे. उनके उपस्थित होने पर, उनकी पहचान उक्त पीएनआर तथा आधार कार्ड से मिलान करके बाद बैग जांच किया गया.
जांच करने के बाद लौटाया गया बैग
उस बैग में नगद, सोने और चांदी की 10 जोड़ा बिछिया मिली. जबकि, पैर का पाजेब का एक जोड़ा , बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, आधारकार्ड और पासपोर्ट के अलावा अन्य सामाग्री मिली. जिसके बाद शाम 5 बजे ठीक-ठीक सुपुर्द किया गया. बैग में रखे सामान और गहनों की कुल कीमत बैग मालिक ने लगभग 2 लाख 5 हाजर रुपया बताया गया. उक्त व्यक्ति द्वारा रेसुब के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय और हैड कांस्टेबल मर्याद सिंह के कार्यो की सराहना करते हुए उनका बहुत बहुत धन्यवाद कहा और आरपीएफ की कोटि कोटि प्रशंसा की.