बिहार

bihar

Chapra News: पुलिस ने बालू लदे 13 ओवरलोड ट्रकों को किया जब्त, 60 लाख का जुर्माना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 9:57 PM IST

सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक से नेवाजी टोला चौक पर अवैध खनन परिवहन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस और परिवहन विभाग ने बालू लदे 13 ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा. पढ़ें, विस्तार से.

Chapra News
Chapra News

छपरा (सारण):सारण पुलिस और परिवहन विभाग ने गुरुवार 14 सितंबर को छपरा में बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक से नेवाजी टोला चौक पर जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में अवैध खनन परिवहन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान काफी संख्या में ट्रकों को पकड़ा गया. उन पर भारी जुर्माना लगाया गया. इस दौरान सड़क पर अफरातफरी रही.

इसे भी पढ़ेंः Chapra News: छपरा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन जांच के दौरान 4 लाख की शराब जब्त

वाहन मालिकों में हड़कंप: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी विवेक दीप और मुफस्सिल पुलिस बल, खान इंस्पेक्टर अंजनी कुमार एवं शिव चंद्र कुमार के द्वारा ओवर लोड एवं अवैध बालू लदे 13 ट्रकों को पकड़ा गया. बताया जाता है कि पुलिस को देखते ही सभी चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गये. प्रशासन के द्वारा सभी जब्त ट्रकों पर खनन एवं परिवहन विभाग के द्वारा लगभग 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस की कार्रवाई से वाहन मालिकों के बीच हड़कंप है.

बालू ओवरलोड की मिल रही थी सूचना: सभी ट्रकों को जब्त कर जय प्रकाश विश्वविद्यालय कैम्पस में रखा गया है. पुलिस इसकी निगरानी कर रही है. बता दे कि सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र सें बड़ी संख्या में बालू लदे ट्रकों का परिचालन जिले के अन्य भागों में होता है. पुलिस को जानकारी मिल रही थी कि ये ट्रक बिना किसी उचित कागजात के चलाये जा रहे हैं. तय मानको से बहुत ज्यादा बालू लोड कर लाया जाता है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच का अभियान चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details