बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime: चॉकलेट के पीछे छिपाकर रखी थी शराब, पुलिस को देख कंटेनर की स्टेयरिंग लॉक कर भागा ड्राइवर - छपरा क्राइम न्यूज

होली का त्योहार करीब आ रहा है. होली के मौके पर शराब की खपत को देखते हुए माफिया शराब की खेप स्मगल कर रहे हैं. इसी क्रम में छपरा पुलिस ने शराब से लदी एक कंटेनर को (Liquor seized in Chapra) पकड़ा. शराब हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी. पढ़िये पूरी खबर.

Breaking News

By

Published : Feb 25, 2023, 9:40 PM IST

छपरा (सारण): छपरा में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर टाउन थाना पुलिस ने आरा-छपरा वीर कुंवर सिंह सेतु के पास से एक शराब लदी कंटेनर (Liquor container seized in Saran) को जब्त किया है. टाउन थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में शराब लदी कंटेनर हरियाणा से आ रहा है. कंटेनर को मुजफ्फरपुर ले जाना था. इस बात की जानकारी मिलते ही टाउन थाना की पुलिस ने वीर कुंवर सिंह सेतु के आस-पास चौकसी बढ़ा दी.

इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Chapra: तेज रफ्तार ट्रक ने दो को रौंदा, गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम

स्टेयरिंग लॉक कर भाग गया: थोड़ी देर बाद पुलिस को एक कंटेनर आता दिखाई पड़ा. पुलिस ने इसे रुकने का इशारा किया. चालक पुलिस को चकमा देते हुए कंटेनर को तेजी से दिघवारा की ओर घुमा दिया. पुलिस ने पीछा किया. दबिश के कारण चालक गाड़ी को छोड़कर भाग गया. इस दौरान उसने कंटेनर का स्टेयरिंग लॉक कर दिया. पुलिस ने पीछा करके इस ट्रक को पकड़ा. छपरा टाउन थाना की पुलिस ने काफी प्रयास के बाद ट्रक की स्टेयरिंग के लॉक को तोड़ा. ट्रक को टाउन थाना लाया गया.

चॉकलेट के पीछे छिपाकर रखी थी शराबः पुलिस ने जब कंटेनर को खोला तो इसमें आगे चॉकलेट के कार्टन लदे थे. लेकिन, जब इस चाकलेट के कार्टन को हटाया गया तो बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई. ये शराब कार्टन में पैक किये गये थे. शराब को टाउन थाना परिसर में उतारा गया. जिसमें 180ml अंग्रेजी शराब की 100 कार्टन और लगभग 100 कार्टन 750ml शराब की बरामद की गयी. बरामद शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details