बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: 80 कार्टन शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार - अवैध शराब बरामद

पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से 80 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस दौरान पिकअप और 2 कार को जब्त किया है. इसके साथ ही पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

chapra
पांच शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 19, 2020, 10:10 PM IST

सारण(छपरा): नगर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से छापेमारी कर 80 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक पिकअप और दो कार को भी जब्त किया है. वही सारण पुलिस ने आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ड्राइवर चालक गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, दिघवारा थाना के अन्तर्गत मधुकांत चोमुहानी पर शराब से लदी एक पिक अप वाहन खड़ी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस को आते देख चालक वाहन लेकर भागने लगा. जिसका पीछा करती पुलिस को देखते हुए कुछ दूर पर वाहन खड़ा कर भागने लगा. जिसे पीछा कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पिकअप से 55 कार्टून शराब बरामद की है. गिरफ्तार चालक दिलीप कुमार सबलपुर पश्चिम टोला का रहने वाला बताया गया है. पुलिस के पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि सोनपुर के सबलपुर गांव निवासी सुनील राय, राजेश कुमार और राकेश कुमार के द्वारा प्रतिदिन बलिया से शराब मंगाकर बड़े पैमाने पर बेचा जाता है. शराब बरामदगी की सूचना पर सोनपुर एसडीपीओ तनु दत्ता ने थाना पहुंचकर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की बात कही.

वहीं मांझी थाना अंतर्गत जयप्रकाश सेतु के बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 कार्टन शराब के साथ दो कारों को जब्त किया है. और पांच धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर

  • रवि रोशन कुमार, दीघा थाना, पटना
  • पवन कुमार, दीघा कुर्जी, पटना
  • मंजेश कुमार और अभिषेक कुमार,दाउद नगर, वैशाली
  • नीतीश कुमार जबलपुर गांव, वैशाली

इस पूरे मामले में थाना अध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details